शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय की टेबल टेनिस पुरुष टीम प्री-क्वालीफायर राउंड में पहुंची
कोंडागांव।
शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर जगदलपुर की टेबल टेनिस पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्वी जोन अंतर-विश्वविद्यालयीन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में लगातार जीत दर्ज कर ऑल इंडिया प्री-क्वालीफायर राउंड के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
इस टीम में शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव के छात्र परमिन चंद नाग एवं अंशु तिवारी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा भारतीय खेल महासंघ के बैनर तले दिनांक 15/12/2025 से 18/12/2025 तक किया जा रहा है, जिसमें पूर्वी जोन के लगभग 40 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता के अपने पहले मुकाबले में शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय की टीम ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय को 3–0 से पराजित किया। इसके पश्चात द्वितीय राउंड में राजीव गांधी विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश को 4–1 से तथा तीसरे राउंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, इम्फाल को भी 4–1 से हराकर टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इन लगातार जीतों के साथ टीम ने ऑल इंडिया प्री-क्वालीफायर राउंड (क्वार्टर फाइनल) के लिए क्वालिफाई किया। अब टीम का अगला मुकाबला कलकत्ता विश्वविद्यालय से होगा।
यह शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर जगदलपुर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि विश्वविद्यालय की टेबल टेनिस पुरुष टीम ने पूर्वी जोन में पहली बार प्री-क्वालीफायर राउंड तक पहुंचने का गौरव प्राप्त किया है।
टीम के कोच श्री एच. आर. यदु, क्रीड़ाधिकारी, शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव हैं, जबकि टीम मैनेजर श्री महेंद्र रजक, क्रीड़ाधिकारी, इंद्रू केवट शासकीय कन्या महाविद्यालय, कांकेर हैं।
इस उल्लेखनीय सफलता पर डॉ सरला आत्राम प्राचार्य शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव, संचालक, शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर श्री बी. एल. केवट सहित विश्वविद्यालय के समस्त क्रीड़ाधिकारियों ने खिलाड़ियों, टीम कोच एवं टीम मैनेजर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि टीम आगामी मुकाबलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय एवं पूरे बस्तर क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगी।