राष्ट्रीय गणित दिवस पर गुण्डाधुर महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव में राष्ट्रीय गणित दिवस प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम के निर्देशन में महाविद्यालय की रामानुजन मैथमेटिकल सोसायटी के द्वारा हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रुचि जागृत करना तथा दैनिक जीवन में गणित के महत्व को रेखांकित करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ महान गणितज्ञ रामानुजन के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के संयोजक एवं भौतिकी विभागाध्यक्ष श्री लोचन सिंह वर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि गणित केवल अंकों और सूत्रों का विषय नहीं है, बल्कि यह तार्किक सोच, समस्या समाधान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने राष्ट्रीय गणित दिवस को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की स्मृति से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को गणित के क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि गणित सभी विज्ञानों की आधारशिला है। आज के तकनीकी युग में गणित की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने विद्यार्थियों से गणित को केवल परीक्षा का विषय न मानकर जीवन कौशल के रूप में अपनाने का आह्वान किया तथा इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया।
कार्यक्रम में डॉ. किरण नुरुटी ने अपने उद्बोधन में गणित और अनुसंधान के आपसी संबंधों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गणितीय सोच अनुसंधान की गुणवत्ता को बेहतर बनाती है।
वहीं श्री शशिभूषण कन्नौजे ने गणित के ऐतिहासिक विकास और भारतीय गणितज्ञों के योगदान पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
श्री शोभाराम यादव ने अपने वक्तव्य में गणित को रोजमर्रा के जीवन से जोड़ते हुए सरल उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को विषय की उपयोगिता समझाई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में शिवानी नाग ने प्रथम, वैशाली पटेल ने द्वितीय तथा फूलवती नेताम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में फूलवती नेताम को प्रथम, तरुण कुमार पोयाम को द्वितीय तथा दुर्गेश मरकाम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने गणितीय अवधारणाओं को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एम.एससी. गणित की छात्राओं खुशी एवं शीतल द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं प्रभावशाली रूप से आगे बढ़ाया।
अंत में गणित विभाग के अतिथि व्याख्याता श्री अम्बर दास बैरागी ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम प्रेरणादायी, ज्ञानवर्धक एवं सफल रहा।