शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव में प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उद्योग-अकादमिक एकीकरण, कौशल/उद्यमिता एवं रोजगार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “नवाचार एवं स्टार्टअप कार्यशाला” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सृजनशीलता, स्वावलंबन एवं रोजगार सृजन की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. किरण नुरुटी ने किया। उन्होंने कहा कि “आज के समय में शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी प्राप्त करना नहीं, बल्कि अपनी प्रतिभा को पहचानकर समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप कुछ नया सृजन करना भी है।”
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोंडागांव की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना थीं। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि, “छात्रों को चाहिए कि वे अपने आस-पास की छोटी-छोटी समस्याओं को समझें और उनके समाधान की दिशा में काम करें। यही सोच आगे चलकर स्टार्टअप का रूप ले सकती है। आज नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाना ही आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होना है।”
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. नीरज कुमार वर्मा, सहायक प्राध्यापक, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर तथा इनक्यूबेशन एवं स्टार्टअप फाउंडेशन के सदस्य रहे। उन्होंने “आइडियाथॉन 2025” में भागीदारी की प्रक्रिया को पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया और छात्रों को अपने नवाचार विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की वरिष्ठ महाप्रबंधक श्रीमती कुसुमलता नेताम ने शासन की विभिन्न उद्योग योजनाओं, उद्यम स्थापना की प्रक्रिया और युवाओं को दी जाने वाली सरकारी सब्सिडियों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि “आज शासन हर स्तर पर युवाओं को प्रोत्साहित कर रहा है, आवश्यकता है तो केवल दृढ़ संकल्प और सही दिशा में प्रयास की।”
विश्वविद्यालय से पधारे डॉ. देवेंद्र मरावी ने विश्वविद्यालय स्तर पर चल रही नवाचार गतिविधियों की जानकारी दी और छात्रों को अनुसंधान एवं स्टार्टअप में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री नसीर अहमद ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया, वहीं आभार प्रदर्शन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. आकाश वासनीकर ने किया।
कार्यक्रम के बीच कलेक्टर महोदया से संवाद के दौरान महाविद्यालय के छात्र नवीन देवांगन, सुशांत नेताम, सोनाली बेरा, रुद्र पोयाम, श्वेता सिंह और तरुण सेठिया ने अपने नवाचारी आइडिया साझा किए जिनकी कलेक्टर महोदया ने सराहना करते हुए उचित सहयोग एवं मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उद्योग विभाग से सहायक प्रबंधक सुश्री नम्रता एल्मा, लाइवलीहुड कॉलेज से श्री पुनेश्वर वर्मा, आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय से सुश्री गायत्री वर्मा, महाविद्यालय के पूर्व छात्र हर्ष लाहोटी, अजय कुमार, अक्षत श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, डॉ. किरण नुरुटी और डॉ. नीरज वर्मा के प्रेरक विचारों से छात्रों में नवाचार की नई ऊर्जा का संचार हुआ।