महाविद्यालय की छात्रा सुशीला नेताम ने 38वें नेशनल गेम्स में हासिल किया कांस्य पदक ।
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव बी ए तृतीय वर्ष के छात्रा सुशीला नेताम ने सीनियर तीरंदाजी नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीता। सुशीला ने 38वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व किया जिसमें छत्तीसगढ़ महिला तीरंदाजी टीम ने उत्तराखंड की टीम से प्रतियोगिता में जीतकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। नेशनल गेम्स तीरंदाजी प्रतियोगिता दिनांक 1 से 7 फरवरी 2025 तक रजत जयंती खेल परिसर देहरादून उत्तराखंड में आयोजित किया गया। नेशनल गेम्स में पूरे भारत के सभी प्रदेशों की टीम ने हिस्सा लिया था। महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी श्री एच आर यदु ने बताया कि नेशनल गेम्स से पहले सुशीला ने जमशेदपुर झारखंड में रजत पदक जीते हैं और विश्वविद्यालयीन खेलों में शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर बस्तर तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। हमारे महाविद्यालय के तीरंदाजी दल खेलों इंडिया के कैंप में निरन्तर अभ्यास किए है खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस के आधार पर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। सुशीला का नेशनल गेम्स में यह पदक बहुत बड़ी उपलब्धि है भविष्य में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा । खिलाड़ियों ने लक्ष्य के अनुरूप राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सी आर पटेल एवं समस्त प्राध्यापक, कर्मचारियों, एवं छात्र/छात्राओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। सुशीला नेताम का नेशनल गेम्स में पदक जीतने से महाविद्यालय और अंचल में हर्ष का माहौल हैं।
कोंडागांव: कोंडागांव की सुशीला नेताम ने देहरादून में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में तीरंदाजी में जीता ब्रॉन्ज मेडल
https://public.app/video/sp_e61asszjsn2u1?utm_medium=android&utm_source=share