गुण्डाधुर महाविद्यालय में कंप्यूटर साक्षरता कार्यशाला संपन्न
शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल के निर्देशन तथा आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सात दिवसीय कंप्यूटर साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला महाविद्यालय में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ खासकर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कंप्यूटर दक्षता में वृद्धि के उद्देश्य से आयोजित की गई जिसमें प्रथम दिवस में कंप्यूटर साइंस विभाग की अतिथि प्राध्यापक वेंकटेश्वरी देवांगन ने कंप्यूटर की प्रारंभिक जानकारी दी।
कार्यशाला के दूसरे और तीसरे दिन क्रमशः राजेंद्र कोर्राम और प्राध्यापक समलेश पोटाई ने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के बारे में बेसिक से एडवांस तक जानकारी साझा की। प्राध्यापक नसीर अहमद ने कार्यशाला के चौथे दिन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल पर काम करने बारे में बड़े ही रोचक तरीके से शॉर्ट कट्स के साथ जानकारी दी। डॉ. आकाश वासनीकर ने कार्यशाला के पांचवे दिन ऑनलाइन एआई टूल्स के बारे में सभी की जानकारी को अद्यतन किया। छठवें दें प्राध्यापक लोचन सिंह वर्मा ने अन्य टूल्स जैसे फ्लिकी, क्विजिज इत्यादि के संचालन की जानकारी दी। कार्यशाला के अंतिम दिन डॉ. देवाशीष हालदार ने रिसर्च टूल्स की जानकारी दी।
कार्यशाला के प्रत्येक दिन एक घंटे के व्याख्यान के बाद कम्प्यूटर लैब में एक घंटे की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जाती रही है और कुछ टास्क दिए जाते थे। कार्यशाला के समापन समारोह में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पुरोहित कुमार सोरी ने बताया कि महाविद्यालय में अपने स्टाफ के कौशल विकास के उद्देश्य से ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन प्रतिवर्ष समय समय पे किया जाता है। प्रशिक्षु के रूप में महाविद्यालय के प्रयोगशाला तकनीशियन सी एल धनेलिया, अंजना पराते, अश्वनी ठावरे, रामसेवक पैकरा, ज्योति ओस्तवाल, शायरा कुरैशी, कार्यालयीन स्टाफ में यशवंत भारती, अनीता उसेंडी, सुरेंद्र देवांगन, सुदन राम, आनंदी नेताम, मनीष नेताम, कमलेश पांडेय, विजय पटेल, विनोद कुमार एवं अन्य अतिथि प्राध्यापक उपस्थित रहे।