शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव में स्वाधीनता दिवस 2020 बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. किरण नुरूटी ने पहले महाविद्यालय के पूर्व छात्रों जिन्होंने सेना और पुलिस में जाकर देश सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी, उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया। ततपश्चात उद्बोधन में प्राचार्य महोदया ने देश को अपने कर्तव्यों क लिए दृढ संकल्पित रहने की बात कही।
राष्ट्रीय सेवा योजना के ज़िला संगठक, सहायक प्राध्यापक श्री शशिभूषण कन्नौजे जी ने इस स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने में युवाओं को अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री विनय देवांगन जी ने बहुत ही सारगर्भित शब्दों में अम्र शहीदों के बलिदानों को याद किया।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अभी विद्यार्थियों का महाविद्यालय आना बंद है, मगर इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों की सहभागिता हेतु एनएसएस और रसायन शाश्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन देशभक्ति गीत और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे छात्रों को अपने गीत या दो मिनट का विडिओ बनाकर भेजना था। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भी छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महाविद्यालय क सभागृह में स्मार्ट बोर्ड पर समस्त प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने छात्रों द्वारा भेजी गयी प्रविष्टियों को निर्णय भी किया।
देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष से अनुशिखा नायडू प्रथम, एमएससी रसायन से सुनीति पोद्दार द्वितीय तथा तृतीय स्थान एमएससी रसायन से सुमन अचले और बीएससी प्रथम वर्ष से बुलबुल देवरी को हुआ।
इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में एमएससी रसायन से नेहा सिंह और बीएससी द्वितीय वर्ष से प्रतीक्षा यादव को प्रथम स्थान, बीएससी द्वितीय वर्ष से मनीषा बाघ को द्वितीय और बीए द्वितीय से महंत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
अंत में रसायन शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती चित्रकिरण पटेल ने अपनी सुमधुर आवाज़ में एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सहायक प्राध्यापक श्री शोभाराम यादव, डॉ. देवाशीष हालदार, श्रीमती रूपा सोरी एवं श्री विनय देवांगन थे। कार्यक्रम के संयोजक सहायक प्राध्यापक शशिभूषण कन्नौजे, डॉ. आशीष आसटकर और हनी चोपड़ा थे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री पुरोहित कुमार सोरी और श्री नसीर अहमद ने किया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।