"शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय में गांधी फेलोशिप पर कैरियर गाइडेंस सेमिनार आयोजित"
शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोण्डागांव में प्राचार्य डॉ सी आर पटेल के निर्देशन में महाविद्यालय की कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ तथा पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गांधी फेलोशिप पर एक कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन सोमवार को किया गया।
स्वागत उद्बोधन में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. देवाशीष हालदार ने इस सेमिनार के जरिए कोंडागांव जिले से गांधी फेलोशिप प्राप्त करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदीप राव थे जिन्होने बताया कि फेलोशिप के माध्यम से आप न केवल शिक्षा, स्वास्थ्य और जल प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने का अनुभव प्राप्त करेंगे, बल्कि नेतृत्व, प्रबंधन और समस्या समाधान जैसे महत्वपूर्ण कौशल भी विकसित कर पाएंगे। यह आपके व्यक्तिगत और पेशेवर विकास के लिए एक सुनहरा अवसर है। अन्य वक्ता के रूप में यास्मीन मेमन ने बताया गांधी फेलोशिप न केवल एक शैक्षणिक या रोजगार का अवसर है, बल्कि यह युवाओं को देश के विकास में सक्रिय रूप से भाग लेने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक सशक्त माध्यम भी है। अन्य वक्ता ऋचा गुप्ता ने न केवल कार्यक्रम के उद्देश्यों और लाभों पर चर्चा की, बल्कि आवेदन प्रक्रिया, चयन मानदंड और फेलोशिप के दौरान आने वाली चुनौतियों व अवसरों के बारे में भी विस्तार से समझाया और प्रश्न उत्तर के माध्यम से छात्रों की जिज्ञासाएं शांत की। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. आकाश वासनीकर और आभार प्रदर्शन करते हुए प्राध्यापक नसीर अहमद ने बताया कि महाविद्यालय की कैरियर गाइडेंस इकाई के द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं, जिसके ज़रिए छात्रों को न सिर्फ जानकारी मिलती है बल्कि महाविद्यालय के छात्र विभिन्न स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की नौकरियां भी हासिल कर पाते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ किरण नूरूटी, आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. पुरोहित सोरी, प्राध्यापक शोभाराम यादव, शशिभूषण कन्नौजे, रूपा सोरी, डॉ अलका शुक्ला, नेहा बंजारे, अर्जुन नेताम, समलेश पोटाई, लोचन सिंह वर्मा एवं समस्त अतिथि व्याख्याताओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभी संकायों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।