"शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय के एमएससी रसायन के छात्र-छात्राओं द्वारा नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण "
शासकीय गुण्डाधुर महाविद्यालय, कोण्डागांव के एमएससी रसायनशास्त्र के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डॉ सी आर पटेल के निर्देशन तथा रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अल्का शुक्ला, प्राध्यापक नसीर अहमद एवं कु. नीता नेताम के मार्गदर्शन में एनएमडीसी स्टील प्लांट नगरनार का शैक्षणिक भ्रमण किया ।
सर्वप्रथम डॉ. प्रशांत शर्मा सर (डीजीएम) एवं आकांक्षा पांडे मैम (लैब मैनेजर) द्वारा एनएमडीसी प्लांट के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें उन्होंने बताया कि इस प्लांट से 3 मिलियन टन स्टील का उत्पादन प्रतिवर्ष होता है और स्टील निर्माण हेतु कच्चे माल के रूप में लौह अयस्क किरंदुल से एवं कोयला ऑस्ट्रेलिया से आयात किया जाता है। तत्पश्चात उन्होंने प्लांट में स्थित विभिन्न प्रयोगशालाओं एवं स्टील निर्माण की प्रक्रिया के विषय में क्रमवार जानकारी प्रदान की।
छात्र-छात्राओं को आरएम एचएस लैब, कोक ओवन लैब, सीडीसीपी लैब, एच एम डी एस लैब, मेटलर्जिकल लैब, सिन्टर प्लांट लैब, एसएमएस लैब आदि प्रयोगशालाओं में भ्रमण के साथ साथ यहां कार्यरत लैब इंचार्ज तथा टेक्नीशियन मैत्री सुकुमारी, संतोष पटेल, कौशल प्रधान, रूपेश तिवारी, श्रवण कुमार, एम. वेंकटेश, शिवेंद्र जायसवाल, चल्ला साईं, नितेश कुमार, आकाश सोनी, नंदकिशोर, एल पी आनंद, अनिल कुमार, डी नागमणी, कुसुम डहरिया,मो. जाहिद इकबाल, निर्मल साहू, पुरुषोत्तम बहेरा, सी के पांडे, गोपाल साहू, समिता दास, निशा चौधरी, शिवानी मित्रा, अमन बजाज, करण कुमार, उत्तम रजवार(लैब प्रभारी) ने इनमें होने वाले विभिन्न प्रक्रमों को दिखाया और इनमें विभिन्न अत्याधुनिक उपकरणों जैसे गैस क्रोमेटोग्राफी, यूवी स्पेक्ट्रोस्कोपी , एक्स-रे फ्लुओरोसेंस स्पेक्ट्रोमेट्री, ऑप्टिकल एमिसन स्पेक्ट्रोस्कोपी, कोक रिएक्टिविटी इंडेक्स, ऑरसेट उपकरण, डीन एवं स्टार्क उपकरण, रिडक्टेबिलीटी इंडेक्स एवं रिडक्शन डिग्रेडेशन इंडेक्स आदि के सिद्धांत एवं कार्यप्रणाली के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। प्रयोगशाला भ्रमण की समस्त औपचारिकताएं तथा समन्वय एनएसएल के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अनिल कोलार व उनके सहयोगी अखिल द्वारा संपन्न की गईं तथा भ्रमण के पश्चात स्टील प्लांट और वैश्विक स्तर पर इन प्लांट्स के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभावों की बड़े रोचक तरीके से चर्चा की तथा स्टील प्लांट की वर्तमान स्थिति एवं चुनौतियों के विषय में जानकारी दी और इन्होने एनएमडीसी प्लांट के देश की अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरण पर प्रभाव के विषय में विस्तारपूर्वक बताया एवं छात्र छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण हेतु आग्रह किया।
इस पूरे भ्रमण के दौरान एनएसएल से माधुरी साहु एवं सोनी सिंह (लैब प्रभारी) छात्रों के साथ उपस्थित रहे। भ्रमण में महाविद्यालय की केमिकल सोसायटी के अध्यक्ष उत्तम साहु, उपाध्यक्ष चंचला हालदार, सचिव तरुण सेठिया, उपसचिव श्वेता सिंह, आशुतोष , मानसी , मीखा , कीर्ति , अनुराधा , अगोनतीन, नमिता, रामायण, गीतेश, यामिनी, मनिता, करीना, कांति, राजेश्वरी, शारदा, गिरिजाधर आदि उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि रसायन विभाग की केमिकल सोसायटी द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं कौशल विकास हेतु समय-समय पर विभिन्न शैक्षणिक भ्रमण, सेमिनार, कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाता है, जिससे सभी छात्र-छात्राएं लाभान्वित होते हैं।