शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय के छात्र देवनाथ उइके का अंतर विश्वविद्यालयीन खो खो (पुरुष)प्रतियोगिता के लिए चयन**
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के बी . ए . प्रथम वर्ष के छात्र देवनाथ उइके का चयन अंतर विश्वविद्यालयीन खो खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। देबनाथ शहिद महेन्द्र कर्मा विश्व विद्यालय जगदलपुर का प्रतिनिधित्व करेगा । यह प्रतियोगिता फकीर मोहन विश्व विद्यालय बालासोर ओडिसा में दिनाक 03 से 06 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी । प्रतियोगिता पूर्व विशेष प्रशिक्षण शिविर शहिद महेन्द्र कर्मा विश्व विद्यालय में दिनांक 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 को अयोजित किया गया।
महाविद्यालय के खेल अधिकारी श्री एच.आर. यदु ने बताया कि महाविद्यालय में नियमित रूप से अक्टूबर और नवंबर माह में खो-खो, खेल का अभ्यास करवाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप छात्र-छात्राएं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ियों का लक्ष्य राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करना है। देवनाथ उइके के चयन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.आर. पटेल ,प्राध्यापक, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं दी है।