शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के 7 छात्र/छात्राओं का अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीन तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिये चयन.
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव एम ए प्रथम वर्ष के छात्रा सावित्री मंडावी, रमिता सोरी बी ए तृतीय वर्ष , सुशीला नेताम बी ए तृतीय , बेनिका बघेल बी एस सी द्वितीय वर्ष, चंचला पोयाम बी एस सी प्रथम, रंजू सोरी बी ए प्रथम वर्ष और आर्यन साहू बी एस सी द्वितीय वर्ष का चयन अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीन तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह सभी छात्र छात्राओं का दल शहीद महेंद्र कर्मा विश्व विद्यालय जगदलपुर(बस्तर) तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीन तीरंदाजी प्रतियोगिता दिनांक 25 से 27 दिसम्बर 2024 तक कलिंगा विश्व विद्यालय भुवनेश्वर ओडिशा में आयोजित है। उक्त खेल प्रतियोगिता में पूरे भारत के सभी विश्व विद्यालय की टीमें हिस्सा लेंगी । महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी श्री एच आर यदु ने बताया कि हमारे महाविद्यालय के तीरंदाजी दल खेलों इंडिया के कैंप में निरन्तर अभ्यास कर रहे हैं जिसका परिणाम है कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओ में हो रहा है। खिलाड़ियों का लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सी आर पटेल एवं समस्त प्राध्यापक , कर्मचारियों , एवं छात्र/छात्राओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। महाविद्यालय के 7 छात्र छात्राओं के चयन होंने से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल हैं।