महाविद्यालय में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित
शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के एन ई पी क्रियान्वयन प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ किरण नूरूटी, सदस्य डॉ पुरोहित कुमार सोरी एवं शोभाराम यादव सहित स्वाध्यायी नीति प्रकोष्ठ के संयोजक लोचन सिंह वर्मा एवं समलेश पोटाई ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अंतर्गत अब स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर सेमेस्टर पद्धति से परीक्षा का आयोजन होना है। इस परीक्षा के कुल अंकों में से 70% अंक सेमेस्टर परीक्षा एवं 30% अंकों हेतु आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का प्रावधान रखा गया है। इसी तारतम्य में महाविद्यालय में संचालित समस्त कक्षाओं हेतु इस आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके पहले स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए भी नियमित विद्यार्थियों की तरह इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें उन्हें क्रेडिट सिस्टम, पुरानी शिक्षा नीति तथा नई शिक्षा नीति के में मुख्य अंतर, नई शिक्षा नीति में आए परिवर्तन एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा व असाइनमेंट इत्यादि के बारे में विस्तार से समझाया गया था। इस सतत आंतरिक मूल्यांकन में सभी विषयों के 20% अंक एक टेस्ट और एक क्विज के द्वारा तथा 10% अंक असाइनमेंट के द्वारा लिये गए। आंतरिक मूल्यांकन समिति के संयोजक डॉ पुरोहित कुमार सोरी ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय के पोर्टल में बाद में फॉर्म भरा है अथवा जिन परीक्षार्थियों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा किसी कारणवश छूट गई है, विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा उनके लिए शीघ्र ही एक और बार आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा जिसकी सूचना परीक्षार्थियों को उनके महाविद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा दे दी जाएगी और अधिक जानकारी के लिए छात्र छात्राएं महाविद्यालय के सूचना पटल और वेबसाइट का निरंतर अवलोकन करते रहें।