राष्ट्रीय गणित दिवस 2023
शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में प्राचार्य डॉ सी आर पटेल के नेतृत्व में रामानुजन मैथमेटिकल सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय गणित दिवस प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को महान गणितज्ञ श्रीनिवास आयंगर रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष श्री देवनारायण जी नेताम एवं श्री महेंदर सिंह कुर्रे को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा महान गणितज्ञ रामानुजन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। श्री देवनारायण सिंह नेताम ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को इस आयोजन हेतु बधाई दी साथ ही उन्होंने बताया कि समस्त विषयों में गणित ही एक ऐसा विषय है, जो कि निश्चित है, जिनके निश्चित हल प्राप्त होते हैं। अन्य सभी विषयों में विवेचना की आवश्यकता होती है, जबकि गणित सटीक फलों पर निर्भर होता है। महाविद्यालय के गणित विभागाध्यक्ष श्री शशि भूषण कन्नौजे ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा की गणित को सदैव एक जटिल विषय माना जाता है जबकि गणित से सरल विषय और कोई दूसरा नहीं है। समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉक्टर किरण नुरूटि ने गणित विषय को सभी विषयों का सर कहां और गणित विषय लेकर आगे की संभावनाओं को भी छात्र-छात्राओं से साझा किया। जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष श्री शोभाराम यादव ने छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी और आगे भी इस तरह के जागरूकता के कार्यक्रम करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, भाषण तथा पजल जैसे अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया गया था। कार्यक्रम का संचालन अतिथि प्राध्यापक सुश्री झामेश्वरी साहू कर रहे थे एवं चंद पंक्तियों के माध्यम से उन्होंने गणित की महत्ता को छात्र-छात्राओं के सामने स्पष्ट किया। इस कार्यक्रम में सुश्री भावना मनहरे, पुष्पेंद्र डडसेना (गणित), हितेंद्र वर्मा (जंतु विज्ञान), रवि सूर्यवंशी (कंप्यूटर साइंस), श्रीमती निशा भोई (कंप्यूटर एप्लीकेशंस), सुश्री शिल्पा डरो ,सुश्री आशना राजपूत, हनी चोपड़ा (वाणिज्य), हरीश चंद्राकर (समाजशास्त्र), रामानुजन समिति के समस्त सदस्य एवं बीएससी व एमएससी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।