शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में प्राचार्य डॉ. चेतनराम पटेल के निर्देशानुसार केमिकल सोसायटी के द्वारा दो दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें व्याख्यान के प्रथम दिवस शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुमित श्रीवास्तव द्वारा स्पेक्ट्रोस्कॉपिक टेक्निक्स विषय पर एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को व्याख्यान दिया गया। इस व्याख्यान में उन्होंने स्पेक्ट्रोस्कोपी क्या होती है, इसके विभिन्न भाग कौन-कौन से होते हैं, इन अलग-अलग विधियों द्वारा अणु के कौन-कौन से गुण धर्म का निर्धारण किया जाता है, इन बिंदुओं पर बातें विद्यार्थियों से साझा कीं। व्याख्यान के दूसरे दिन भानु प्रताप देव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा एनालिटिकल टेक्निक्स विषय पर व्याख्यान दिया गया। इसमें उन्होंने एनालिटिकल केमेस्ट्री को रसायन विज्ञान का एक महत्वपूर्ण भाग बताया। उन्होंने बताया की किसी भी प्रकार के यौगिक अथवा तत्व के निर्धारण में एनालिटिकल टेक्निक्स किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने ग्रेवीमैट्रिक एनालिसिस, वॉल्यूमैट्रिक एनालिसिस, टाईट्रेशन, क्रोमेटोग्राफी और अन्य एनालिटिकल टेक्निक्स के बारे में विद्यार्थियों को प्रश्न-उत्तर के माध्यम से जानकारियां दी। केमिकल सोसायटी के संरक्षक तथा गुण्डाधूर महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के कार्यकारी विभाग अध्यक्ष श्री नसीर अहमद ने बताया कि केमिकल सोसायटी द्वारा महाविद्यालय में तथा महाविद्यालय के बाहर भी साल भर शैक्षणिक तथा शैक्षणेत्तर गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिस में इस प्रकार की लेक्चर सीरीज महत्वपूर्ण है । ऐसी लेक्चर सीरीज़ में रसायन शास्त्र एवं अन्य विषयों के विषय विशेषज्ञों को महाविद्यालय में आमंत्रित कर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उनके ज्ञान का लाभ दिया जाता है। इस व्याख्यान में केमिकल सोसायटी के पदाधिकारी प्राची देवांगन, करिश्मा कौशिक, चंचला हालदार, आशुतोष होरे गरुगु काव्या, उत्तम साहू एवं एमएससी रसायनशास्त्र के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।