शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के साथ विज्ञान संकाय के सभी स्नातकोत्तर विभाग तथा पुणे की इंस्टीट्यूट फ़ॉर एडवांस्ड स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्नातक और स्नातकोत्तर के बाद होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं और रोज़गार के अवसरों के बारे में जानकारी देने के साथ साथ आगामी विभिन्न प्रतियोगी तथा प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु रणनीति बनाने का मार्गदर्शन देना था। कार्यक्रम का संचालन सुश्री दीक्षा ने किया तथा इस कार्यक्रम की भूमिका तथा मुख्य वक्ता का परिचय दिया। मुख्य वक्ता के रूप में आईएफएएस पुणे की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर शिवानी रंजन रहीं। उन्होंने विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को स्नातक के बाद स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं जैसे आईआईटी जैम, गेट, सीयूईटी इत्यादि के बारे में अपने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा समझाया। उन्होंने यूजीसी तथा सीएसआईआर नेट एग्जाम के पैटर्न को समझाया। सबसे पहले विद्यार्थियों को आगामी आने वाली परीक्षाओं के आवेदन करने की तिथियों, परीक्षा तिथियों तथा इन परीक्षाओं की न्यूनतम अर्हता के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के संरक्षक प्राचार्य डॉ चेतन राम पटेल, अध्यक्ष के रूप के रसायनशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अलका शुक्ला तथा संयोजक भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री लोचन सिंह वर्मा थे। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री नसीर अहमद ने अतिथियों और इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी ऐसे छात्र केंद्रित कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सहयोग चाहा। साथ ही श्री नसीर अहमद ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की स्नातक के पश्चात विद्यार्थियों हेतु बहुत सारी राहें खुल जाती हैं। विद्यार्थियों को अपनी रुचि तथा अपनी सामर्थ्य के अनुसार ही आगे कोई विकल्प चुनना चाहिए दूसरों की देखा देखी अथवा पालकों या रिश्तेदारों के दबाव में कोई कोर्स नहीं चुनना चाहिए। जो छात्र छात्राएं एकेडमिक्स में, उच्च शिक्षा विभाग में, स्कूल शिक्षा विभाग में या शोध की तरफ रुझान रखते हैं केवल उन्हीं छात्र छात्राओं को स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश लेना चाहिए अन्य को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी या स्कूल शिक्षा विभाग में रहने हेतु बीएड या डीएलएड कोर्स करना चाहिए । श्री नसीर अहमद ने बताया स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को यूजीसी तथा सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में जेआरएफ उत्तीर्ण करने पर किसी भी संस्थान से शोध करने के लिए ₹31000 प्रति माह फेलोशिप मिलती है। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से बीएससी व एमएससी के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम से लाभ अर्जित किया।