शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागाँव के रसायन शास्त्र विभाग की केमिकल सोसायटी के द्वारा आयोजित लेक्चर सीरीज़ के दूसरे लेक्चर में बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ ए के सिंह द्वारा ट्रांजिशन एलिमेंट्स विषय पर लेक्चर दिया गया ।
यह लेक्चर, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जो कि प्रतिवर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है, के उपलक्ष्य पर पूरे फरवरी माह भर आयोजित की जा रही व्याख्यानमाला का हिस्सा है।
डॉ सिंह ने सबसे पहले आवर्त सारणी में पाए जाने वाले विभिन्न ब्लॉक तथा उनमें पाए जाने वाले तत्वों के परिचय से अपने वक्तव्य को शुरू किया इसके बाद बड़े ही रोचक अंदाज में छात्र छात्राओं को आवर्त सारणी याद करने के बारे में बताया। सनयोजक्त बन्ध सिद्धांत, क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धांत तथा अणु कक्षक सिद्धांत के इतिहास और इनमें अंतर को बड़ी ही सूक्ष्मता के साथ समझाया। आगे उन्होंने बताया कि प्रत्येक अणु का विशेष हाइब्रीडइज़ेशन होता है जो उसके विभिन्न विद्युतीय, चुम्बकीय तथा रासायनिक गुणो का निर्धारण करता है। छात्र छात्राओं ने उनके व्याख्यान के दौरान बहुत से प्रश्न भी पूछे जिनका उत्तर श्री सिंह ने बड़ी ही सहजता के साथ रोचक अंदाज में दिया। एमएससी रसायन शास्त्र के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित ईस व्याख्यान माला में बीएससी अंतिम वर्ष के एडवांस लर्नर छात्रों को भी शामिल किया गया था । कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अलका शुक्ला ने तथा आभार प्रदर्शन केमिकल सोसायटी के संरक्षक सहायक अध्यापक नसीर अहमद ने किया। इस व्याख्यान में रसायन शास्त्र विभाग की अतिथि व्याख्याता ऋचा श्रीवास्तव के साथ एमएससी केमिस्ट्री के समस्त छात्र छात्राओं के साथ बीएससी अंतिम वर्ष के उत्कृष्ठ छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।