दिनांक 27 फरवरी 2019 को शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागाँव में "केमिकल
सोसायटी" रसायन शास्त्र विभाग के द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय विज्ञान
प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए केमिकल सोसायटी के प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्री नसीर अहमद ने
बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष 28 फरवरी को भारत के बेहतरींन वैज्ञानिक सर सी वी रमन
द्वारा रमन प्रभाव की खोज कर भारत का नाम विश्व पटल पर स्वर्णिम अक्षरों से लिखने हेतु मनाया
जाता है जिसमे इस वर्ष की थीम" लोगों के लिए विज्ञान और विज्ञान के लिए लोग" रखी गयी है।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एम आर जांगड़े जी ने छात्रों को विज्ञान के नियमों को दैनिक जीवन मे
उपयोग में लाते हुए विज्ञान को जीवन से जोड़ने की बात कही।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों हेतु विज्ञान मॉडल, पोस्टर और क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन
किया गया था जिसमे सभी संकाय के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के निर्णायक श्री शशिभूषण कन्नौजे और श्री पुरोहित कुमार सोरी ने छात्रों के प्रयासों को
सराहा और उन्हें आगे बढ़ने हेतु उनकी छोटी छोटी गलतियों को सुधारने हेतु गुरुमंत्र दिए और बताया कि
विज्ञान अनन्त है, हर कण में हर बात में हर तथ्य में विज्ञान है और हमें विज्ञान के इन नियमों को
सरलता से समझने समझाने की ज़रूरत है।
पोस्टर प्रतियोगिता में एमएससी अंतिम वर्ष की छात्राएं आँचल तिवारी, डिगेश्वरी देवांगन, निकिता साहू
और सामबती सोरी ने प्रथम स्थान , एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं नीतू, जागृति, अमृता,
कौशिल्या निकिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं क्विज़ में राहुल धनेलिया, हेमंत साहू और कोमल
साहू ने प्रथम स्थान , विनीत विश्वास, सतीवन सोरी, नीतू ने द्वितीय स्थान और विशाल बिस्वास,
सचिन देवांगन और अमृता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने
वाले छात्रों को नकद पुरस्कार सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।
आभार प्रदर्शन करते हुए रसायनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. आशीष आसटकर ने
महाविद्यालय के प्राचार्य समेत सभी को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और आने वाले समय मे
इसी तरह और भी उत्साह के साथ अन्य विविध दिवसों के आयोजन का आश्वासन दिया जिससे छात्रों
और अन्य प्रतिभागियों को लाभ हो।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक जैसे श्रीमती किरण नुरूटी, श्रीमती रूपा सोरी, डॉ. देवाशीष
हालदार और सभी अतिथि व्याख्याताओं सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।