शासकीय गुंडाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागाँव में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम सुबह 7:30 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चेतन राम पटेल द्वारा ध्वजारोहण कर अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान एवं देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए गए। ध्वज वंदन के पश्चात आगे के कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में गणतंत्र का अर्थ समझाया तथा सभी को जोड़ने की बात कही । वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ किरण नुरूटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र विरोधी शक्तियां हमारे तंत्र को तोड़ने की कोशिश में लगी हैं, मगर हमें अपने संविधान पर तटस्थ रहकर न सिर्फ अपने मूल्यों की रक्षा करनी है अपितु देश की उन्नति में बराबरी का भागीदार भी बना रहना है। सहायक प्राध्यापक श्री शशि भूषण कन्नौजे ने गणतंत्र दिवस की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए देश भक्ति गीत प्रतियोगिता स्वरचित कविता पाठन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष विनय कुमार देवांगन ने किया तथा निर्णायक के रूप में रूपा सोरी, सिहनु लाम्बा, खुशबू राजपूत और आशना राजपूत थे। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्रोणा प्रसाद हीयाल बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान बीएससी प्रथम वर्ष की दिव्या निषाद ने प्राप्त किया तथा तनु यादव और लावण्या चेट्टियार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में एमएससी रसायनशास्त्र की ययाति साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, एमएससी रसायनशास्त्र के ही श्रेयश चाको ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, द्रोणा प्रसाद हीयाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । महाविद्यालय के इतिहास विभाग विभागाध्यक्ष डॉ पुरोहित सोरी ने गणतंत्र के अर्थ को कर्तव्य और अधिकार के बीच के संतुलन से समझाया। अतिथि प्राध्यापक चन्द्रशेखर तिवारी ने स्वतंत्रता आंदोलन और गणतंत्र दिवस के इतिहास को विस्तार से समझाया साथ ही हिन्दी विभाग के अतिथि प्राध्यापक लक्ष्मीदास मानिकपुरी ने विभिन्न महान कवियों की कविताओं से छात्र छात्राओं को देशभक्ति काव्य का रसपान करवाया। इसके साथ ही महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री नसीर अहमद, ऋचा पटेल, सोनल मेश्राम और झमेश्वरी साहू ने अपनी सुमधुर आवाज में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। गणतंत्र दिवस के साथ ही महाविद्यालय में बसंत पंचमी भी मनाई गई जिसमें गृह विज्ञान विभाग में म सरस्वती की पूजा की गई। इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक शोभाराम यादव, देवाशीष हालदार, सुश्री नेहा चतुर्गोष्टी, अर्जुन नेताम, समलेश पोटाई, हॉस्टल अधीक्षक बी एल मरकाम, समस्त अतिथि सहायक प्राध्यापक, महाविद्यालय के तृतीय-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।