आज दिनांक 12 नवंबर 2022 को शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के रसायन शास्त्र विभाग की केमिकल सोसायटी द्वारा स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों हेतु प्रायोगिक कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें कोंडागांव नगर की सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा बारहवीं विज्ञान तथा कृषि संकाय के 20 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यशाला का उद्देश्य स्कूल के छात्र छात्राओं में विज्ञान खासकर रसायन शास्त्र के प्रयोगों के जरिए जागरूकता के साथ-साथ रूचि बढ़ाना था। ज्ञात हो कि केमिकल सोसायटी द्वारा प्रत्येक शनिवार को ऐसे शिक्षणेत्तर आयोजन किए जाते हैं। कार्यशाला की शुरुआत में एमएससी रसायन शास्त्र तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसमें छात्रा पूर्णिमा ने प्रयोगशाला में उपयोग में आने वाले कांच के उपकरणों तथा अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी दी जिसमें ब्युरेट पिपेट बीकर फनल किप्स उपकरण इत्यादि शामिल रहे। छात्र दीपांक साहू ने अनुमापन के बारे में बताते हुए इसके वर्गीकरण की व्याख्या की साथ ही अम्ल-क्षार अनुमापन के बारे में विस्तार से समझाया। अनुमापन के प्रकारों में से एक ऑक्सीकरण-अपचयन अनुमापन के बारे में लक्ष्मी साहू ने बताया इसके पश्चात ययाति साहू ने जटिल यौगिक निर्माण अनुमापन के बारे में तथा लिगेंड्स के बारे में विस्तार से समझाया। एमएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने लवण विश्लेषण के बारे में समझाया जिनमें निभा शर्मा ने मूलको तथा इसके प्रकारों को उदाहरण सहित समझाया। करिश्मा कौशिक ने अम्लीय मूलको और प्राची देवांगन ने क्षारीय मूलक के विभिन्न समूहों और उन में पाए जाने वाले मूलको उनके समूह अभिकर्मकों तथा उनके परीक्षणों को समझाया। कार्यशाला में व्याख्यान के बाद छात्र छात्राओं को रसायन शास्त्र प्रयोगशाला का भ्रमण करवाया गया जहां यामिनी, दामोदर मरापी, सना सिल्लाट तथा तथा ईश्वरी पांडे ने छात्र छात्राओं को अनुमापन और लवण विश्लेषण करके दिखाया ।छात्र-छात्राओं ने भी प्रयोगों को अच्छे से समझा और समय-समय पर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। मंच संचालन छात्रा काव्या द्वारा किया गया।
शिशु मंदिर से छात्र छात्राओं के साथ आए आचार्य श्री दुर्गेश बघेल ने इन प्रयोगों के अतिरिक्त कार्बनिक पदार्थों के क्रियात्मक समूह के विश्लेषण वाले प्रयोगों के बारे में पूछा तथा विद्यालय की व्याख्याता सुश्री डॉली साहू ने भौतिक रसायन के प्रयोगों के बारे में जानना चाहा जिसे केमिकल सोसायटी के सदस्यों के द्वारा उचित उदाहरणों से समझाया गया। शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक श्री के रमेश नायडू ने गुंडाधूर महाविद्यालय के प्राध्यापक नसीर अहमद का परिचय छात्रों से करवाते हुए उन्हें बताया कि सर ने भी हमारे विद्यालय से ही अध्ययन किया है और आज लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित होकर इस पद पर हैं । साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य का भी इस आयोजन के लिए धन्यवाद किया । अंत में महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद ने शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं को कैरियर के प्रति जागरूक होकर मन लगाकर पढ़ने की बात कही और साथ ही उन्होंने केमिकल सोसायटी के समस्त सदस्यों का कार्यशाला के बेहतरीन आयोजन हेतु शाबाशी देते हुए आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहने हेतु प्रेरित किया। कार्यशाला में एमएससी रसायनशास्त्र के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।