शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के द्वारा जिलास्तरीय अंतर महाविद्यालयीन इलेक्शन क्विज तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 18 नवंबर 2022 को किया गया जो कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
स्वीप जिसे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के रूप में भी जाना जाता है इस कार्यक्रम के अंतर्गत ही इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कोंडागांव जिले के जिलाधीश श्री दीपक सोनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत कार्यालय कोण्डागांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा तथा कोंडागांव जिले की उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चेतन राम पटेल ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए निर्वाचन कार्यालय का इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की छात्र छात्राओं को अपने वोट के प्रति सजग होने की आवश्यकता है, हमें प्रलोभन या जातिवाद में न आकर उपयुक्त व्यक्ति को ही अपना मत देना चाहिए।
कोण्डागांव जिले के जिलाधीश श्री दीपक सोनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों में मतदाता शिक्षा मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है, वर्ष 2009 से ही निर्वाचन आयोग भारत के निर्वाचक ओं को सजग करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में कार्य कर रहा है और इसी कड़ी में ऐसे समस्त छात्र-छात्राएं जो 18 वर्ष के हो चुके हैं तथा जिनका मतदाता परिचय पत्र नहीं बन पाया है उनके लिए भी स्टॉल लगाकर मतदाता परिचय पत्र बनाने की प्रक्रिया आसान की जा रही है। इस क्रम में लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें निर्णायक के रूप में गुंडाधूर महाविद्यालय से डॉ किरण नुरूटी, श्रीमती रूप सोरी, आदर्श कन्या महाविद्यालय से तिलक चन्द्र देवांगन तथा फरसगांव महाविद्यालय से सीमा बघेल थे। भाषण प्रतियोगिता में शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के एमएससी रसायन शास्त्र से श्रेयश चाको ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागांव से आंचल साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालय फरसगांव तथा शासकीय नवीन महाविद्यालय विश्रामपुरी से भी छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी थी । इलेक्शन एवं संविधान विषय पर इलेक्शन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाजिसका संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष विनय कुमार देवांगन ने किया, जिसमें शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के एमएससी रसायन शास्त्र डुकेश्वर कावड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा शासकीय नवीन महाविद्यालय विश्रामपुरी से चेतना बघेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इनके अतिरिक्त शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागांव, केशकाल दंडकारण्य महाविद्यालय, चैतू गायता आलोर शासकीय महाविद्यालय फरसगांव के भी प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद कर रहे थे जिन्होंने बीच-बीच में छात्रों को कैरियर गाइडेंस इत्यादि के संबंध में संचालित होने वाली महाविद्यालयीन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम के अंत में कोण्डागांव महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिन्हें सभी अतिथियों ने खूब सराहा । कार्यक्रम की रूपरेखा महाविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक तथा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्री समलेश पोटाई ने रखी थी तथा आभार प्रदर्शन वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष आकाश वासनीकर ने किया। कार्यक्रम में जिले के समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापक गण तथा छात्र छात्राओं के साथ स्कूली छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे।