शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोण्डागाँव में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल तथा जिला रोजगार कार्यालय, कोण्डागाँव के संयुक्त तत्वावधान में कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत 'यूपीएससी कैसे क्रैक करें' विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि कोण्डागाँव के जिलाधीश दीपक सोनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोण्डागाँव जिला के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल उपस्थित रहे| प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता के रूप में रायपुर से 'पाथ आईएएस एकेडमी' के मुख्य निदेशक डॉ. हमीद खान उपस्थित थे|
इस अवसर पर कोण्डागाँव जिला के जिलाधीश दीपक सोनी ने स्वयं के यूपीएससी परीक्षा में लिए गए विषयों तथा परीक्षा की तैयारी के संबंध में अपने संस्मरण बताए| उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम कितने घंटे पढ़ते हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि हम किस प्रकार पढ़ते हैं, यह महत्वपूर्ण है| प्रत्येक शासकीय पद की प्राप्ति के लिए अपनी अलग-अलग चुनौतियाँ होती हैं| हमें बिना भय के कोशिश करनी चाहिए| साथ ही हमें कैरियर के विभिन्न विकल्पों एवं अवसरों का चुनाव करके रखना चाहिए| विश्व का ऐसा कोई भी पद या जॉब नहीं है, जिसमें हमें एक ही बार मेहनत करना पड़ता हो| हमें परिश्रम जीवन भर करना पड़ता है|
कोण्डागाँव जिला के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें हमेशा ऊंचा लक्ष्य रखकर चलना होगा| किसी दिन हम भी इसी प्रकार सामने बैठकर मंचासीन अतिथियों को सुना करते थे| हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि हम भी कल अपने ही विद्यालय, महाविद्यालय में मुख्य अतिथि बनकर जाएं| इसके लिए परिश्रम आवश्यक है| यूपीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्रों के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए| कोण्डागाँव के नायब तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने भी विद्यार्थियों के समक्ष कैरियर के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये|
प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता डॉ. हमीद खान ने विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं के पैटर्न के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और नेट, सिविल सर्विस, एमबीए आदि परीक्षाओं की तैयारी के बारे में चर्चा की| विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उनके आत्मविश्वास को जगाने के लिए विभिन्न उदाहरणों और दृष्टांतों के माध्यम से अपनी बात रखी| पीएससी की सिविल परीक्षा में प्रारंभिक, लिखित और साक्षात्कार के चरणों को उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया| मंच पर आसीन मुख्य अतिथियों एवं डॉ. खान के द्वारा विद्यार्थियों के कैरियर से संबंधित विभिन्न प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान किया गया|
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. आर. पटेल ने स्वागत उद्बोधन दिया| कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ.देवाशीष हालदार एवं विनय कुमार देवाँगन के द्वारा किया गया| प्राणीशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक शोभाराम यादव के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया|
कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद, कोण्डागाँव के अध्यक्ष सूरज यादव के साथ ही महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. किरण नुरुटी, डॉ. पुरोहित कुमार सोरी, रूपा सोरी, नेहा बंजारे, समलेश पोटाई, अर्जुन नेताम, तिलक देवाँगन, उमेश नेताम,अनिक्षा आंचल, देव नारायण सिंह, महेंदर सिंह सहित समस्त महाविद्यालयीन कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए|