प्रेस विज्ञप्ति 09.12.2022
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागाँव के रसायन शास्त्र विभाग की केमिकल सोसायटी तथा अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय 'परिचय' कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अंग्रेजी की सहायक प्राध्यापक श्रीमती रूपा सोरी द्वारा एमएससी रसायनशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं को अंग्रेज़ी में अपना परिचय कैसे दें बताया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती रूपा सोरी ने छात्र छात्राओं को अपना परिचय देने की मूलभूत नियम बताएं जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम अंग्रेजी में अभिवादन करना फिर उसके बाद अपना नाम, परिवार की जानकारी, अपनी शिक्षा से संबंधित जानकारी, अपनी क्वालिफिकेशन, अपनी भविष्य की योजनाओं के इत्यादि बारे में सरल अंग्रेज़ी के वाक्यों से समझाया। कार्यशाला के प्रथम दिवस एमएससी तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा एक एक कर के अपना परिचय दिया गया। प्रत्येक छात्र के परिचय के बाद उन्हें श्रीमती सोरी और भौतिक शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री लोचन वर्मा के द्वारा उनकी खामियां बताते हुए और बेहतर तरीके से बोलने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला के अंतिम दिन एमएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा अपना परिचय अंग्रेजी में दिया गया और प्रत्येक के बाद उन्हें भी बेहतर परिचय देने के गुर सिखाए गए।
कार्यशाला का संचालन अमर सिंह तथा गुरुगु काव्या ने किया।
कार्यक्रम के अंत में रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद ने छात्र छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए शाबाशी दी और अंग्रेज़ी से न डरते हुए उसे अपनी शक्ति बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में रसायनशास्त्र विभाग की अतिथि व्याख्याता ऋचा श्रीवास्तव, गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष श्रीमती नेहा बंजारे, वाणिज्य विभाग से विभागाध्यक्ष आकाश वासनीकर, हनी चोपड़ा और एमएससी रसायन शास्त्र प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित थे।