प्रेस विज्ञप्ति: राष्ट्रीय गणित दिवस 22.12.2022
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के गणित विभाग की रामानुजन सोसाइटी के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस दिवस का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय गणित दिवस प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को महान गणितज्ञ महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागाँव के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष देव नारायण सिंह नेताम को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा महान गणितज्ञ रामानुजन के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर की गई । श्री देव नारायण सिंह नेताम ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को इस आयोजन हेतु बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त विषयों में गणित ही एक ऐसा विषय है जोकि निश्चित है, जिसके निश्चित हल प्राप्त होते हैं । अन्य सभी विषयों में विवेचना की आवश्यकता होती है जबकि गणित सटीक हलो पर निर्भर होता है । उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि गणित को सदैव एक जटिल विषय माना जाता है जबकि गणित से सरल विषय है और कोई दूसरा नहीं है बस तन्मयता के साथ इसे पढ़ने और समझने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि किस तरह श्रीनिवास रामानुजन गणित के महान गणितज्ञ बने उन्होंने उनके गुरु हार्डी का भी ज़िक्र किया श्री नेताम ने गणित विषय लेकर आगे की संभावनाओं को भी छात्र-छात्राओं से साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि गणित विषय लेकर महाविद्यालय में प्राध्यापक, विद्यालयों में व्याख्याता तथा विभिन्न शोध संस्थानों में शोधार्थी के रूप में भी कैरियर बनाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी भाषण दिए जिसमें सूर्या जांगड़े ने गणित को शब्दों का खेल बताया, सुलोचना ठाकुर ने श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा छात्रा ने गणित को जीवन का एक अभिन्न अंग बताया। रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद ने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए छात्रों को समझाया कि किस तरह गणित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक है । वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष आकाश वासनीकर ने गणित को सभी विषयों की रीड की हड्डी बताते हुए छात्र छात्राओं को इसमें बेहतर करने हेतु आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन एमएससी गणित के छात्र उमेश कुमार कर रहे थे गणित विभाग की अतिथि प्राध्यापक धनेश्वरी साहू ने चंद पंक्तियों के माध्यम से गणित की महत्ता को छात्रों के सामने स्पष्ट किया तथा अतिथि व्याख्याता भावना मनहरे ने छात्र छात्राओं को गणित से ना डरते हुए इसका सामने करने की सीख दी । कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष लोचन सिंह वर्मा ने छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी तथा आगे भी इस तरह के जागरूकता के कार्यक्रम करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती नेहा बंजारे, हिंदी विभाग से लक्ष्मी दास मानिकपुरी, श्रीमती सिहनु लांबा, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष समलेश पोटाई, राजनीति शास्त्र के अतिथि व्याख्याता नंदकुमार साहू, अर्थशास्त्र विभाग से गजेंद्र वर्मा, कंप्यूटर साइंस विभाग की अतिथि व्याख्याता निशा भाई, खुशबू राजपूत, रसायन शास्त्र विभाग के अतिथि व्याख्याता ऋचा श्रीवास्तव, रामानुजन सोसाइटी के समस्त सदस्य तथा बीएससी व एमएससी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।