शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कोण्डागाँव में दिनांक 16 फरवरी 2019 को कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंटप्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस कैम्प आयोजित किया गया जिसमेंमहाविद्यालय के प्राध्यापकों ने छात्रों को विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी दी।
अर्थ शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. देवाशीष हालदार ने छात्रोंको सांख्यिकी , अर्थशास्त्र और रिज़र्व बैंकमें कैरियर के बारे में बताया।
कॉमर्स केप्राध्यापक श्री प्रवीण कुमार और श्री हनी चोपड़ा ने मार्केटिंग, फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर में जॉब की बारीकियों से छात्रों को अवगतकराया।
महाविद्यालय कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के प्रभारी और रसायनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री नसीर अहमद ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कीमदद से छात्रों को स्नातक और स्नातकोत्तर के पश्चात होने वाले सभी विकल्पों की जानकारीदी जिसमे उन्होंने बताया कि अकादमिक क्षेत्र में शिक्षकीय कैरियर के अलावा रिसर्चमें भी बहुत सम्भावनाएं हैं, यूजीसी और सीएसआईआर की नेट परीक्षा पास कर रिसर्च करते करतेहर महीने तीस हजार रुपये फ़ेलोशिप भी मिल सकती है, इसके अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर औरक्षेत्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद छात्रों ने विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर अपनी समस्या का समाधान पाया।
इस कैरियर गाइडेंस कैम्प में महाविद्यालय के समस्तस्टाफ सहित बहुत अधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।