शासकीय गुण्डाधुर पीजी कॉलेज में केमिकल सोसायटी का गठन किया गया।
कोण्डागाँव शहर के शासकीय गुण्डाधुर पीजी कॉलेज मे रसायन विभाग के द्वारा केमिकल सोसायटी का गठन 10 सितम्बर शनिवार को किया गया जिसमे अध्यक्ष प्रियंका ठाकुर, उपाध्यक्ष श्रेयस चाको, सचिव गरगु काव्या, सह सचिव शारदा निषाद एवं कोषाध्यक्ष दीपांक साहू को बनाया गया ।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष श्री नसीर अहमद ने बताया कि केमिकल सोसायटी छात्रो द्वारा चलने वाली संस्था है जिसमें, विभिन्न ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, साथ ही सहायक प्रध्यापक डॉ. आशीष आसटकर ने बताया कि विज्ञान से संबंधित खासकर रसायनशास्त्र की दैनिक जीवन मे उपयोगिता की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
इस साल के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि इस साल ओजोन दिवस, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आदि तथा हर शनिवार को एमएमसी के छात्रों द्वारा विभिन्न विषयो पर पावरपाइन्ट प्रजेंटेशन का व्याख्यान, हाई स्कूल तथा हायर सेकण्ड्री स्कूलों के छात्रो को रसायन के प्रायोगिक पक्षों की जानकारी देने सहित अन्य आयोजन निर्धारित है। इस अवसर पर एमएससी रसायन शास्त्र प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में केमिकल सोसायटी के संरक्षक श्रीमती चित्रकिरण पटेल सहायक प्रध्यापक ने आभार व्यक्त किया ।