दिनांक 16 सिंतबर 2022 को शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर रसायन शास्त्र विभाग की केमिकल सोसायटी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ओजोन परत संरक्षण के संबंध में छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्लोबल कॉरपोरेशन प्रोटेक्टिंग लाइफ ऑन अर्थ थीम पर ई-क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश एवं बाहर के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ई-क्विज़ में 60% से अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी जारी किया गया। साथ ही नेशनल जियोग्राफी द्वारा ओजोन परत संरक्षण के संबंध में बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ किरण नुरूटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने एवं उन्हें बचाने की मुहिम छेड़ने की अपील की गई। सहायक प्राध्यापक श्री शोभाराम यादव के द्वारा ओजोन परत के महत्व के बारे विस्तार से बताया गया। रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष श्री नसीर अहमद द्वारा ओजोन परत के निर्माण एवं क्षय की केमिस्ट्री बताई गई। केमिकल सोसायटी की संरक्षक श्रीमती चित्रकरण पटेल द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि दैनिक जीवन में साधारण परिवर्तन कर हम आधुनिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बना सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन केमिकल सोसायटी के सदस्यों के द्वारा किया गया जिसमें अध्यक्ष कुमारी प्रियंका ठाकुर, उपाध्यक्ष श्रेयस चाको, सचिव कुमारी जी. काव्या, सह सचिव कुमारी शारदा निषाद तथा कोषाध्यक्ष दीपांक साहू शामिल रहे। क्विज का संचालन कुमारी लक्ष्मी साहू एवं कुमारी यामिनी बघेल ने किया। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री शोभाराम यादव, श्री शशिभूषण कन्नौजे, श्रीमती नेहा बंजारे एवं श्री हनी चोपड़ा निर्णायक की भूमिका में मौजूद रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी ययाति साहू ने प्रथम, मुकेश पोयम ने द्वितीय तथा सलोनी देवांगन ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में मुकेश पोयम, टिकेंद्र पोयम एवं मुकेश कुमार की टीम ने ने प्रथम स्थान तथा उमेंद्र कुमार, मनीष सोड़ी एवं राधेश्याम की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में श्रेयस चाको ने प्रथम एवं कुमारी पूजा कश्यप ने द्वितीय स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी राजेश्वरी नाग, कुमारी ययाति साहू एवं कुमारी सविता मरकाम की टीम ने प्रथम स्थान तथा कुमारी शारदा निषाद कुमारी निभा शर्मा एवं कुमारी ईश्वरी पांडे की टीम तथा प्रेक्षा नाग, प्रतिभा नेताम एवं प्रेमवती नव्यो की टीम ने संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थे।