शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोण्डागाँव में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग के द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम, निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. किरण नुरुटी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में इतिहास विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक पुरोहित कुमार सोरी उपस्थित रहे| कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक विनय कुमार देवाँगन ने की| इस अवसर पर डॉ. किरण नुरुटी ने कहा कि हिंदी हमारे देश के जन-मन की भाषा होने के साथ-साथ संस्कार प्रदान करने वाली भाषा है और लोगों तक तथ्यों और महान विचारों के संचार का एक प्रभावी माध्यम है। सहायक प्राध्यापक पुरोहित कुमार सोरी ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा होने के साथ-साथ राजभाषा और राष्ट्रभाषा भी है| हिंदी से ही हमारी पहचान है और हमें इस पर गर्व होना चाहिए| हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक विनय कुमार देवाँगन ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है| आज हमारी हिंदी भाषा विश्व की सबसे अधिक प्रयोग में लाए जाने वाली भाषाओं में से एक है| कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन हिंदी विभाग के जनभागीदारी प्राध्यापक रूपेश कुमार शोरी ने किया| इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौम्य सृष्टि दुबे, द्वितीय स्थान देवकी देवाँगन एवं तृतीय स्थान शानू कश्यप ने प्राप्त किया| प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रश्मि देवाँगन,शारदा नेगी और अंबिका नेताम की टीम ने प्रथम स्थान, मंजू वट्टी, सुशीला नेताम और चंद्रिका नेताम की टीम ने द्वितीय स्थान तथा शिवानी नेताम, सीमा कोर्राम और सुरेखा नेताम की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया| इसके साथ ही ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन विभाग के द्वारा किया गया था,जिसमें राज्य के विभिन्न संस्थाओं के 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया | इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी साहित्य परिषद के पदाधिकारी प्यारीलाल, खेमसिंह, कमलेश, पुनीत, अशोक, जुगन्तीन, प्रिया सहित महाविद्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे|