शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागाँव भूगोल विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र् 2021-22 में भौगोलिक भ्रमण के लिए कुवेंमारी जलप्रपात व ऊपरबेदी शैलचित्र दिनांक 05/12/2021 दिन रविवार को एमए भूगोल के 36 विद्यार्थियों व बी.ए.अंतिम भूगोल के 58 विद्यार्थियों को दिनांक 21/03/2022 दिन सोमवार को नारियल विकास बोर्ड कोपाबेड़ा की भौगोलिक क्षेत्रीय अध्ययन के लिए एक दिवसीय भौगोलिक भ्रमण किया गया जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य के संरक्षक में भूगोल विभागाध्यक्ष श्री समलेश पोटाई, सुश्री किरण मरकाम एवं सुश्री चुनेश्वरी सलाम, श्री हरीश चंद्राकर ( समाजशास्त्र ) , श्रीमती सींहनू लांबा (हिंदी साहित्य), श्रीमती अनीता चंद्राकर (गृह विज्ञान )के मार्गदर्शन में व महेश बघेल जी दंडकारण्य केशकाल शासकीय महाविद्यालय केशकाल के डॉ. शिवेंद्र कुमार ध्रुव (भूगोल विभागाध्यक्ष ) श्री श्रवण कुमार घुमरा (हिंदी साहित्य) के मार्गदर्शन में m.a. भूगोल के 17 विद्यार्थियों को लेकर समूह अध्ययन किया गया जिसमें डॉ शिवेंद्र कुमार ध्रुव की ओर से भौगोलिक भ्रमण के महत्व खनिज अयस्क की उपलब्धता (बॉक्साइट) एवं पर्यटन से स्थानीय लोगों को रोजगार की संभावना पर बात कही गई वहीं पर श्री समलेश पोटाई द्वारा भू-आकृतिक चट्टानों के रूपांतरण एवं परिच्छेदिकाओं का अवलोकन कर पर्यावरण के संरक्षण तथा तथा पर्यटन को एक उद्योग के रूप में बनाने की संभावना व्यक्त की जिससे यह आर्थिक विकास का केंद्र बन सके। इस भौगोलिक भ्रमण के गाइड श्री पंकज सोरी एवं राजीव कुमार नाग रहे ।द्वितीय भ्रमण नारियल विकास बोर्ड कोपाबेडा़ के सहायक प्रबंधक आई.सी. कटियार एवं श्री हेमंत नेताम द्वारा विश्व वानिकी दिवस की बधाई देते हुए मिश्रित कृषि के महत्व एवं वर्तमान में उपज समस्या के समाधान के लिए कृषि के माध्यम से हल निकाला जा सकता है। जैसे बेरोजगारी, गरीबी,स्वास्थ्य एवं पर्यावरण में संतुलन बनाए रखा जा सकता है उपस्थित विद्यार्थियों को भावी भविष्य के लिए कृषि की ओर अग्रसर होकर सफल कृषक बनने का प्रशिक्षण लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।
शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागाँव में विश्व जल दिवस एवं भूगोल विभाग परिषद समापन कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य के संरक्षक में भूगोल विभागाध्यक्ष श्री समलेश पोटाई, सुश्री किरण मरकाम व सुश्री चुनेश्वरी सलाम द्वारा आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गतिविधियाँ की गई सेमिनार का शीर्षक "वैश्विक समस्याओं में जल" के विजेता प्रथम उपासना व द्वितीय मान्गुराम । वाद - विवाद "वैश्विक समस्या में जल बनाम जनसंख्या वृद्धि" प्रथम अलख नंदिनी व द्वितीय उपासना,पायल देवांगन, नेहा,मांगू राम व जगदीश्वर रहे तथा प्रश्न मंच में प्रथम विनोद नेताम एवं द्वितीय राधेश्याम नाग व मनीष सोढी़ रहे। प्रभारी प्राचार्य डॉ. किरण नुरूटी के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।