शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में आज दिनाँक 05/04/2022 को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गृह विज्ञान विभाग द्वारा कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा प्लास्टिक कंटेनर , बॉटल्स , उन्, आइसक्रीम स्टिक , पेपर, कार्डबोर्ड तेल के डिब्बे , टिन एवं चूड़ी, माचिस के डिब्बे जैसी वेस्ट चीजो का उपयोग करके सजावटी वस्तुएं बनायीं गयी ।
इस प्रतियोगिता में खुशबु पटेल एमकॉम तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें उन्होंने प्लास्टिक बोतले, फ्यूज बल्ब, का उपयोग करके झुमर और टीन डिब्बो का उपयोग करके टेबल बनाया था, जो दिखने में बहुत ही आकर्षक था।
प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे एमएससी तृतीय सेमेस्टर रसायन से दीपांक साहू और समूह जिन्होंने प्लास्टिक फ्रेम, कंटेनर, रस्सी का उपयोग करके स्टडी लैंप बनाया था। तृतीय स्थान पर बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र अजीत कुमार और समूह रहे जिन्होंने प्रतियोगिता में टीन डिब्बो का उपयोग करके गर्मी में पक्षियों के लिए दाने और जल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आर्टिकल बनाये गए। इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री डॉ देवाशीष हालदार अर्थशास्त्र विभाग , श्रीमती रूपा सोरी अंग्रेजी विभाग एवं सुश्री अनिक्षा अंचल वाणिज्य विभाग शास. नवीन कन्या महाविद्यालय कोंडागांव उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता का संचालन गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष सुश्री नेहा चतुरगोष्ठी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।