आज दिनांक 13 04 2022 को शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के एमएससी रसायन शास्त्र के छात्र-छात्राओं द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पेयजल परीक्षण प्रयोगशाला का भ्रमण किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की केमिकल सोसायटी द्वारा प्रायोजित किया गया था। भ्रमण के दौरान प्रयोगशाला के केमिस्ट श्री नरहरी सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को पेयजल की शुद्धता के संबंध में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के विभिन्न मानकों के बारे में विस्तार से बताते हुए उनके विश्लेषण की विधियां समझाई गई। उन्होंने पानी में पाए जाने वाले रासायनिक, भौतिक और सूक्ष्मजीवों के प्रदूषण के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह रासायनिक परीक्षण के लिए स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, पीएच मीटर, कंडक्टोमीटर, टर्बीमीटर, आदि आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाता है। साथ ही उनके द्वारा फ्लोराइड, आयरन, लेड जैसे प्रदूषकों का परीक्षण करके भी दिखाया गया। उन्होंने बताया कि पूरे बस्तर क्षेत्र में अधिकांश स्थान के पानी में आयरन अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है। साथ ही बताया कि कोंडागांव जिले के कुछ स्थानों में फ्लोराइड जो कि बेहद खतरनाक है, की भी मात्रा हानिकारक स्तर पर पाई गई है। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री डी सी नारनौरे द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत करते हुए बताया गया कि यह प्रयोगशाला राष्ट्रीय स्तर की है एवं हाल ही में इसे एन.ए.बी.एल. द्वारा सर्टिफाई किया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रयोगशालाएं अभी प्रत्येक ब्लॉक में बनने वाली है अतः निकट भविष्य में उन्हें इस तरह की प्रयोगशालाओं में कार्य करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। श्री नारनौरे द्वारा महाविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा जल के विश्लेषण की जिन विधियों को महाविद्यालय में पढ़ा जाता है उनके व्यावहारिक उपयोग को देखकर छात्र निश्चित रूप से प्रोत्साहित होंगे। इस दौरान प्रयोगशाला सहायक के रूप में पदस्थ श्री श्यामलाल, श्री अघन सिंह सोरी, श्री पतिराम मरकाम एवं श्री मिथलेश कुमार भी मौजूद रहे।
महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के प्राध्यापक के रूप में श्री नसीर अहमद, डॉ आशीष कुमार आसटकर, श्रीमती चित्रकरण पटेल, सुश्री गायत्री वर्मा एवं प्रयोगशाला तकनीशियन श्री सी ए धनेलिया सहित एमएससी रसायन शास्त्र के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 38 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।