शासकीय गुंडाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागाँव में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम सुबह 7:30 बजे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती किरण नुरूटी द्वारा ध्वजारोहण कर अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान एवं देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए गए। ध्वज वंदन के पश्चात आगे के कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में गणतंत्र का अर्थ समझाया तथा सभी को जोड़ने की बात कही साथ ही साथ उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी शक्तियां हमारे तंत्र को तोड़ने की कोशिश में लगी हैं, मगर हमें अपने संविधान पर तटस्थ रहकर न सिर्फ अपने मूल्यों की रक्षा करनी है अपितु देश की उन्नति में बराबरी का भागीदार भी बना रहना है। कार्यक्रम में मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री शशि भूषण कन्नौजे ने किया और गणतंत्र दिवस की भूमिका पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ प्राध्यापक श्री शोभाराम यादव ने बताया कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। सहायक प्राध्यापक पुरोहित कुमार सोरी ने कहा कि संविधान की वजह से ही हम आज स्वच्छंद रूप से अपने विचारों को भी अभिव्यक्त करने में सक्षम है। कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समस्त शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों का भौतिक रूप से प्रवेश वर्जित कर ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन हेतु आदेश दिया गया है, इसी के तहत महाविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए ऑनलाइन माध्यम से देश भक्ति गीत प्रतियोगिता स्वरचित कविता पाठन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने देशभक्ति गीत, स्वरचित कविता एवं अपने भाषण का 3 मिनट का वीडियो बनाकर महाविद्यालय में सम्बंधित प्रभारी प्राध्यापकों को भेजा था जिसका मंचन महाविद्यालय सभागार में गणतंत्र दिवस पर किया गया। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रीना कोर्राम बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया, द्रोणा प्रसाद हीयाल बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सावित्री सोरी बीएससी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में द्रोणा प्रसाद हियाल बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कुमारी कीर्ति राठौर बीकॉम प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, भाषण प्रतियोगिता में द्रोणा प्रसाद हियाल बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, राधेश्याम नाग बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, नूपुर पाणिग्रही बीकॉम प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा भूमिका राठौर बीएससी द्वितीय वर्ष को सांत्वना स्थान मिला। महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अतिथि सहायक प्राध्यापक श्री लक्ष्मी नारायण सिन्हा ने रश्मिरथी का वाचन बड़े ही ऊर्जा के साथ किया। इसके साथ ही महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री नसीर अहमद, श्रीमती चित्रकिरण पटेल और नवीन कन्या महाविद्यालय कोण्डागाँव के समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री रमन मेश्राम ने अपनी सुमधुर आवाज में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक श्रीमती रूपा सोरी, डॉ. देवाशीष हालदार, श्री विनय कुमार देवांगन, डॉ. आशीष कुमार आसटकर, सुश्री नेहा चतुर्गोष्ठी, श्री आकाश वासनीकर, समस्त जन भागीदारी एवं अतिथि सहायक प्राध्यापक व महाविद्यालय के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।