शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागाँव के हिंदी विभाग में 28 नवंबर, 2020 को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के उपलक्ष्य में वर्तमान कोविड-19 महामारी के दौर में केंद्र और राज्य शासन के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. किरण नुरूटी ने छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा एक अत्यंत ही मधुर और सरस भाषा है| इस भाषा में एक अपनापन है जो हम महसूस कर सकते हैं| हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक विनय कुमार देवाँगन ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज तक संविधान की आठवीं अनुसूची में छत्तीसगढ़ी को भाषा का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है| इसी प्रयास में 28 नवंबर 2007 को छत्तीसगढ़ विधानसभा में छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग विधेयक पारित किया गया था और इसी के उपलक्ष्य में हर साल 28 नवंबर को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है| इस अवसर पर हिंदी विभाग के द्वारा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें पूरे राज्य भर के कुल 421 प्रतिभागियों ने भाग लिया| गूगल फॉर्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ी भाषा और साहित्य से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे और गूगल डॉक्स के माध्यम से इस प्रतियोगिता में न्यूनतम 40% अंक अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी जारी किया गया| इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी गण उपस्थित रहे |