दिनांक 22.12.2020 को शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डॉ किरण नुरूटी द्वारा गणित के महत्व को बताया गया गणित की सहायक प्राध्यापिका महक बक्शी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों को याद करने के लिए उनके जन्मदिन के अवसर पर हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। इस खास दिवस को मनाने के पीछे एक मुख्य कारण मानवता के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी सफल प्रतिभागियों को e-सर्टिफिकेट जारी किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री पुरोहित सोरी, श्री शशि भूषण कनौजे, श्री शोभाराम यादव, श्रीमती रूपा सोरी सोरी, श्री नसीर अहमद, श्री विनय देवांगन, डॉ आशीष आसटकर सहित समस्त महाविद्यालयिन स्टाफ मौजूद रहे।