शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोण्डागाँव में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ एवं ज़िला रोज़गार कार्यालय, कोण्डागाँव के संयुक्त तत्वावधान में राज्य वन सेवा परीक्षा की तैयारी पर मार्गदर्शन हेतु एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 27.11.2021 (शनिवार) को प्रातः 11 बजे रखा गया था।
इस कार्यक्रम में कार्यालय दक्षिण वनमण्डलाधिकारी, कोण्डागाँव से प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक श्री नितीश रावटे द्वारा व्याख्यान सह मार्गदर्शन किया गया।
श्री रावटे ने सबसे पहले वन विभाग की संरचना एवं कार्यों की व्याख्या की, जिसमें भारतीय वन सेवा व राज्य वन सेवा के विभिन्न पदों जैसे डीएफओ, एसडीओ, रेंजर इत्यादि के बारे में बताया। इसके बाद श्री रावटे ने बड़े ही अनोखे अंदाज में छात्रों को राज्य वन सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम, अर्हता, इस परीक्षा के स्तर, इसकी तैयारी करने के तरीके और आने वाली दिक्कतों को दूर करने के उपायों के बारे में बड़े ही विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा शारीरिक परीक्षा और चयन उपरांत 2 साल की ट्रेनिंग होती है, जिस दौरान भारत के पांच राज्यों में वन परिक्षेत्र भृमण भी कराया जाता है । अपनी प्रारंभिक शिक्षा के साथ पारिवारिक विषमताओं के बावजूद इस पद पर चयनित होने की कहानी बताकर उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया।
ज़िला रोज़गार अधिकारी पवन नेताम ने छात्रों को ज़िला रोज़गार कार्यालय के द्वारा रोज़गार हेतु दी जा रही विशेष सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलो श्री अभिनय रात्रे ने प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ साथ छत्रों को अपनी कुशलता और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी दक्षता बढ़ाने की बात बताकर छात्र समूह को स्वरोजगार हेतु भी प्रोत्साहित किया।
लगभग 200 छात्रों से खचाखच भरे महाविद्यालय के सभागृह में इस मार्गदर्शन का फायदा लेने छात्र काफ़ी उत्सुक और लालायित दिखे और आगंतुकों से विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।
कैरियर मार्गदर्शन और प्लेसमेन्ट प्रकोष्ठ के प्रभारी प्राध्यापक श्री नसीर अहमद ने बताया कि कार्यक्रम के अंत मे छात्रों से फीडबैक लेने पर छात्रों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार का आभार जताया और साथ ही बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला तथा आगे भी इस तरह के कैरियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम आयोजित करते रहने हेतु आग्रह भी किया।
इस आयोजन में जिला रोज़गार अधिकारी श्री पवन नेताम, महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य श्री पुरोहित सोरी, सहायक प्राध्यापकों में श्री शोभाराम यादव, श्री शशिभूषण कन्नौजे, श्रीमती रूपा सोरी, देवाशीष हालदार, श्री विनय देवांगन, डॉ आशीष आसतकर, श्रीमती चित्रकिरण पटेल और महाविद्यालय के समस्त संकायों के अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।