शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरला आत्राम के निर्देशन, मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में सेक्टर स्तरीय फुटबॉल चयन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं राज्यगीत के साथ हुआ। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद कोंडागांव के अध्यक्ष श्री नरपती पटेल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री जस्केतु उसेंडी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन रसायनशास्त्र विभाग के प्राध्यापक श्री नसीर अहमद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव के क्रीड़ाधिकारी श्री सुनील देव जोशी तथा चयनकर्ता के रूप में इंद्रु केंवट कन्या महाविद्यालय कांकेर के क्रीड़ाधिकारी श्री महेंद्र रजक एवं पखांजूर महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी श्री रघुवर सिंह ध्रुव उपस्थित रहे। आयोजन के संगठन सचिव की जिम्मेदारी महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी श्री हूमन राम यदु द्वारा और कार्यक्रम सह-संयोजक की भूमिका डॉ पुरोहित सोरी द्वारा निभाई गई। मैच के रेफरी क रूप में कोंडागांव नगर के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी व कोच चंद्रशेखर ठाकुर और सपन मुखर्जी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद पीजी कॉलेज नारायणपुर, शासकीय महार्षि वाल्मीकि पीजी कॉलेज भानुप्रतापपुर, शासकीय महाविद्यालय पखांजूर, भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज कांकेर तथा शासकीय गुंडाधुर पीजी कॉलेज कोंडागांव की टीमों ने भाग लिया। इसके अलावा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज कांकेर के खिलाड़ियों ने चयन हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह, अनुशासन और उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देते हुए आकर्षक खेल प्रदर्शन प्रस्तुत किया। मैच के बाद चयनकर्ताओं द्वारा खिलाड़ियों का चयन कौशल, फिटनेस, टीम समन्वय और खेल-भावना के आधार पर किया गया।
मुख्य अतिथि श्री नरपती पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “खेल युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास पैदा करता है। फुटबॉल जैसे खेल छत्तीसगढ़ के युवाओं में अपार ऊर्जा भरते हैं। हार जीत तो खेल का हिस्सा है मगर हमेशा हौसला बनाए रखना ही असली खिलाड़ी की पहचान है। नगरपालिका परिषद कोंडागांव ऐसे आयोजनों को सदैव प्रोत्साहित करती रहेगी।”
विशिष्ट अतिथि श्री जस्केतु उसेंडी ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में फुटबॉल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस सही मंच और मार्गदर्शन की आवश्यकता है। जिला फुटबॉल संघ इस दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। आज के चयन में खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा।”
प्राचार्या डॉ. सरला आत्राम ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि “खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। प्रतियोगिता का असली उद्देश्य केवल जीत-हार नहीं, बल्कि आत्म-विकास, खेल-भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। हमारे महाविद्यालय को इस आयोजन की मेजबानी कर गर्व महसूस हो रहा है।”
पहला मैच नारायणपुर एवं भानुप्रतापपुर के बीच खेला गया जिसमें नारायणपुर ने 1-0 से जीत दर्ज किया दूसरा मैच कोंडागांव और कांकेर के बीच हुआ जिसमें कोंडागांव महाविद्यालय ने 3-0 से जीत दर्ज किया तीसरा मैच कोंडागांव महाविद्यालय और पखांजूर महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें पखांजूर महाविद्यालय ने 1-0 से जीत दर्ज किया। फाइनल मैच नारायणपुर महाविद्यालय और पखांजूर महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें नारायणपुर महाविद्यालय ने 1-0 जीत दर्ज किया और गुण्डाधुर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता से उत्तर बस्तर सेक्टर फुटबाल टीम का चयन किया गया, जो कि साइंस कॉलेज दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
समापन के समय विजेता टीमों ने हर्ष व्यक्त किया और पराजित टीमें भी खेल-भावना दिखाते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लेते दिखाई दीं। अंत में अतिथियों को स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया और प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।
आयोजन की सफलता में नगरपालिका परिषद कोंडागांव का सहयोग सराहनीय रहा। जिला अस्पताल कोंडागांव की मेडिकल टीम पूरे कार्यक्रम के दौरान मैदान में मौजूद रही और चिकित्सा व्यवस्था संभाली। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, कोच एवं मैनेजर तथा छात्र-छात्राओं ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।