प्रकोष्ठः एक परिचय
समन्वयक- श्री शशिभूषण कन्नौजे
सहा. समन्वयक- श्री अर्जुन सिंह नेताम
प्रकोष्ठ के कार्य़-
• महाविद्यालय के विकास संबंधित लघु, मध्यम एवं दीर्घ उद्देश्यों पर आधारित संस्थागत विकास योजना ( Annual, Five Year and/or 15 Year Plan) तैयार करना।
• संस्थागत विकास योजना के अनुरूप कार्य प्रगति एवं क्रियान्वयन करना।
• महाविद्यालय में IIC(Institution's Innovation Council) स्थापित करना तथा भारत सरकारके दिशा निर्देशों के अनुरूप संस्था की IIC पंजीकरण सुनिश्चित करउसके अनुरूप कार्य करना।
• संस्थान, शिक्षक एवं छात्र मूल्यांकन के लिए नीति तैयार करना तथा उसके अनुरूप सतत् मूल्यांकनकरना।
• महाविद्यालयका NIRF(National Institution Ranking Framework) तथा ARIIA (Atal Ranking of Institution on Innovation Achievement) में निर्धारित मापदण्डके अनुरूप कार्य संपादित करना।
• महाविद्यालय का नैक द्वारा मूल्यांकन एवं प्रत्यायन प्रक्रिया में IQAC को परामर्श एवं सहयोग प्रदान करना।
• महाविद्यालय को नैक से बेहतर ग्रेड प्राप्त करने हेतु अकादमिक एवं प्रशासनिक रूपरेखातैयार कर क्रियान्वयन करना।
• नैक पीयर टीम द्वारा प्रदत्त अनुशंसाओं पर क्राइटेरियावार योजना बनाकर अमल करना।
• महाविद्यालय का SWOC विश्लेषण करते हुये गुणवत्ता उन्नयन की कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयनकरना।